Friday, 14 October 2016

बुढ़िया

एक बस में बुढ़िया पास वाले बूढ़े से बोली: अंकल जी कहां जा रहे हो...?
.
तो बुढा चुप बैठा रहा...!
.
बुढ़िया फिर बोली: अंकल जी कहा जा रहे हो...?
.
बूढ़ा से चुप नही रहा गया और बोला: बेटी तू बहुत सुन्दर है...! जवान है...! तेरे खातिर लड़का देखने जा रह हूँ...!

कार की नीलामी

एक कार की नीलामी हो रही थी।
एक लाख, दो लाख, तीन लाख..
शर्मा जी सुनकर चौंक गए और बोले- आखिर इस खटारे में ऐसा क्या है? जो सब इतने दाम लगा रहे हैं?
कारविकेरता- इसके 10 एक्सीडेंट हो चुके हैं हर बार सिर्फ पत्नी ही मरती है, पति बिल्कुल सही सलामत रहता है।

बोतल

भगत- हे भगवन! क्या आप मेरी शराब छुडवा सकते हो?
भगवन- क्यों नहीं बेटा
भगत- तो मेरी 4 बोतल चंडीगढ़ पुलिस स्टेशन में जब्त है,
वो छुडवा दो!

वरदान

पति पत्नि दोनो भागवान से वरदान पाने के लिए तपस्या कर रहे थे,
भगवान भी खुश होके आये,
बोले वरदान मागों,,
इससे पहले पत्नि कुछ बोलती पति फटाफट बोला, भगवान जी मै मेरे लिये नही सभी पतियों के लिए वरदान चाहता हू की
कम से कम एक दिन तो ऐसा हो जब पत्नि  हमारी बात सुने,
कहना माने,
स्वादिष्ट भोजन खिलाये,
चाहे जिसे निहारे,
चाहे जितना  भी दोस्तो के संग रहे,,
इससे पहले भगवान तथास्तु कहते पत्नि बोली प्रभू वो कौनसा दिन होगा ये मै तय करूगी यही मेरा वरदान है
भगवान बोले ठिक है दिन बताओ,,
पत्नि,,,, 30फरवरी ,,
भगवान,,,,, तथास्तु और अंतर ध्यान हो गये
और कूदो पत्नि से पहले,,

Punjabi बहू

Punjabi बहू :
क्या मेरी नाक मोटी हैं?

Punjabi सास :

ना मेरा बेटा

बहू: क्या मैं हाथी जैसी मोटी हूँ।

सास: ना बेटा, तुम तो बिल्कुल Barbie Doll जैसी हो।

बहु: क्या मैं काली हूँ?

सास: ना बेटा तुम तो बहूत प्यारी हो।

बहू: तब फिर सब लोग यें क्यों कहते है कि तुम अपनी सास जैसी लगती हो ?

सास: लावां जुत्ती, बांदरी जई, काली हभशण...फिट्टे मुँह...उल्लू दी पट्ठी...भूतणी दी..किद्दां बकवास करदी आ।

Reason है पगली

पति कमरे में बैठा शराब पी रहा था.
यह देखकर पत्नी गुस्से से तमतमा कर
बोली -
“आपने तो कहा था कि बिना किसी Reason
शराब को
हाथ भी नहीं लगाएंगे फिर ये सब क्या
है ?”

पति – “Reason है पगली … Reason है …
.
.
.
.
.
.
.
अब देखो, दीवाली आ रही है
… बच्चो को राकेट चलाने के लिए खाली बोतल चाहिए
कि नहीं … ???

चैन

किसी ने मेरी नींद लूटी
तो किसी ने मेरा चैन लूट लिया...

नींद मिले तो आप रख लेना

पर चैन मिले तो प्लीज मुझे दे देना..
6 तोले की है...