Monday, 29 February 2016

Happy Birthday भाभी जी...

एक लड़की ने आप बीती में जो कुछ बताया वो आप भी पढोगे तो हँस हँस के लोट पोट हो जाओगे....









ऑफिस से निकली थी मैं अपनी सहेली के साथ...










तो रास्ते में वडापाव की दूकान पर रुके हम...










हम दोनों ने पेट भरकर गर्मा  गर्म वडापाव खाये...










और पैदल ही घर की तरफ निकल लिए....










करीब 20 मिनट लगे घर तक पहुचने में....











घर पहुँचकर दरवाजा खटखटाया तो पति घर पर ही मिले और उन्होंने ही दरवाजा खोला....











और दरवाजे पर ही मुझे गले लगाकर बोले की एक मस्त वाला surprize है....











और दरवाजे पर ही मेरी आँखों पर पट्टी बाँध दी...











और फिर धीरे धीरे मुझे डाइनिंग टेबल के पास ले गए और कुर्सी पर बैठ दिया...













मेरी आँखों से पट्टी खोलने ही वाले थे की तभी टेलीफोन की घंटी बज गई....











और पति दूसरे कमरे में टेलीफोन सुनने चले गए और बोले के मेरे आने तक आँखों से पट्टी मत खोलना...











दूसरे कमरे में पति की फोन पर बोलने की आवाज आ रही थी....











मैंने सोचा उन्होंने कुछ खाने पीने का बनाया होगा और में वैसे भी 5-6 वडापाव खाकर आई हूँ जब तक वो आते हैं तब तक क्यों न हल्का हो लिया जाये...











और मैंने धीरे से अपना एक पैर ऊपर उठाया और




पुरर्रर्रर्रर्रर्ररर्र फट फट फट ...


















बदबू ज्यादा आ रही थी तो मैंने अपने रुमाल से नाक के पास हवा की और बैठ गई...











उनकी फोन पर बात चल ही रही थी तो मैंने अपना दूसरा पैर भी धीरे से ऊपर उठाया और....










पुर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्र फ़ुस्स ...












अबकी बार पहले से भी ज्यादा बदबू आई तो मैंने फिर से रुमाल से हवा की और रुमाल पर्स में रख लिया...












दूसरे कमरे में पति के फोन रखने की आवाज आई....













उनके पास आने से पहले ही मैंने अपने बाल ठीक किये और अपने दोनों हाथ टेबल पर रखे...











और हलकी सी मुस्कान बिखेरते हुए एकदम शांत बैठ गई मानो कुछ हुआ ही न हो...












पास आकर उन्होंने पूछा के आँखों से पट्टी तो नही हटाई ना...













मैंने भी बड़े ही प्यार से बोला "नही जानू जी नही हटाई"...












और फिर उन्होंने surprize बोलते हुए धीरे धीरे से मेरी आँखों से पट्टी हटाई तो सामने क्या देखती हूँ...












उनके सारे दोस्त डाइनिंग टेबल पर अपने हाथों से नाक भींचकर बैठे थे और जोर से बोले
Happy Birthday भाभी जी...







           

Saturday, 27 February 2016

महत्वपूर्ण बात

लडकी : पापा जी एक महत्वपूर्ण बात आपसे करनी है .
पिता : बोलो बेटा .....
लडकी : मैं एक लड़के से प्यार करती हूँ और वह अमेरिका में रहता है .
पिता : लेकिन बेटा तुम इससे कहाँ मिली
.
लड़की : WEBSITE पर हमारी जन पहचान हुयी ,
FACEBOOK पर हम दोनों दोस्त बने पापा
SKYPE पर उसने मुझे propose किया
और WHATSAPP पर हमने दो महीने तक प्यार किया.............
..
पिता : ओह !! Really...
तो अब TWITTER मैं शादी करलो
FLIPKART से बच्चे मंगवालो
GMAIL से recieve कर लो
और finally अगर पति पसंद नहीं आया तो ....
OLX पे बेच डालो !!!!!!!
अकेले हँसना मना है जी , दूसरों को भेज कर उन्हें भी हंसाइये और यह क्रम तब तक चलता रहना चाहिए जब तक कि यह आपके पास वापस न आ जाए .

5 किलो कम हो गया

घूम घूम कर दो घंटे शॉपिंग करने के बाद
2 औरतों ने 100 ग्राम वजन कम किया।

यह पता लगते ही दोंनों ने तय किया कि,
वो दोंनों रोज शॉपिंग करेंगीं!!
.
यह सुनते ही उनके पतियों का वजन
5 किलो कम हो गया !!!

Thursday, 18 February 2016

मोटापा

सबसे ज़्यादा वफ़ादार मोटापा है ,

एक बार आ जाये तो ज़िंदगी भर साथ निभाता है..!

रेशम की डोर

पत्नी :-- ये जो तुम रोज़ फेसबुक पर रोमांटिक शायरियाँ लिखते
हो कि, ये तेरी जुल्फें है जैसे रेशम की डोर, ये
किसके लिये लिखते हो ?
पति :-- पगली तेरे लिये ही लिखता हूँ,
मेरी जानू !
.
.
पत्नी :-- तो फिर वोही रेशम की डोर
कभी दाल में आ जाती है तो इतना चिल्लाते क्यूँ
हो !

FADOO‬

‪#‎FADOO‬
"सास: कितनी बार कहा है बहू
बाहर जाओ तो बिन्दी लगाकर
जाया करो.!!
.
.
बहु: पर जीन्स पर बिन्दी कौन
लगाता है सासु माँ.....? ????
.
.
सास: तो मैंने कब कहा जीन्स पर
लगानी है, माथे पर लगा...ले
बावली

नागा साधुओं

पति पत्नी कुंभ नहाने गए।
पति गमछा लपेट कर नदी में उतरा
तो तेज धार में गमछा बह गया।
चिल्ला कर किनारे बैठी पत्नी को बताया।
पत्नी ने सलाह दी नदी में ही चलते चलते
घाट नं 5 पर पहुँच जाओ,
वहाँ से निकल आना बाहर।

पतिः क्यों वो घाट खाली पड़ा है क्या ?
पत्नीः नहीं, लेकिन आपको वहाँ कोई प्रॉब्लम नहीं होगी,
क्योकि वो नागा साधुओं के लिये रिज़र्व है

दहेज़ मांगना एक पाप है

माना कि
लडके के घरवालो का लड़की के घरवालो से दहेज़ मांगना एक पाप है।

.
पर...
.
लड़कीवालो को हमेशा
सिर्फ सरकारी नौकरी या लाखो के पैकेज वाला लड़का ही क्यों चाहिए..??
.
इसमें कौन सा पुण्य मिल रहा है। !
.
---अखिल भारतीय बारहवी अनुत्तीर्ण एवं सप्लीमेंट्री संघ