Thursday, 18 February 2016

नागा साधुओं

पति पत्नी कुंभ नहाने गए।
पति गमछा लपेट कर नदी में उतरा
तो तेज धार में गमछा बह गया।
चिल्ला कर किनारे बैठी पत्नी को बताया।
पत्नी ने सलाह दी नदी में ही चलते चलते
घाट नं 5 पर पहुँच जाओ,
वहाँ से निकल आना बाहर।

पतिः क्यों वो घाट खाली पड़ा है क्या ?
पत्नीः नहीं, लेकिन आपको वहाँ कोई प्रॉब्लम नहीं होगी,
क्योकि वो नागा साधुओं के लिये रिज़र्व है

No comments:

Post a Comment